
Dakhal News

मध्यप्रदेश में ठण्ड बढ़ेगी दिन में भी बढ़ेगी सर्दी, 5 दिसंबर से बढ़ेगी ठण्ड मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इंदौर-भोपाल के मुकाबले जबलपुर और ग्वालियर में ठंड का असर ज्यादा रहेगा।भोपाल में दिसंबर की शुरुआत में ही सर्दी का असर ज्यादा देखने मिला और 2 दिसंबर को दिन में भी ठंड का एहसास हुआ। रात में और सुबह पारे में खासी गिरावट दर्ज की गई, इसके चलते लोगो को ज्यादा सर्दी महसूस हुई शनिवार और रविवार को मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 5 दिसंबर के बाद उत्तर से आने वाली हवाओं का स्ट्रांग विंड सिस्टम बनने की संभावना है। इसके बाद ठंड बढ़ जाएगी। इन दिनों नौगांव और पचमढ़ी में ठंड ज्यादा है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 7 डिग्री के आसपास चल रहा है। वहीं, नौगांव में तापमान 6 डिग्री के करीब है। इसके अलावा खजुराहो, उमरिया, मालंकखंज, गुना, ग्वालियर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़ समेत कई शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे चल रहा है। पांच दिसंबर के बाद अन्य शहरों के तापमान में भी खासी गिरावट होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |