
Dakhal News

महापौर मिश्रा का विधायक राजेंद्र शुक्ल ,बीजेपी पर निशाना
रीवा महापौर अजय मिश्रा ने नगर निगम में अपने चार माह के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई मिश्रा ने कहा कि मुख्य समस्या मीठे पानी की थी जिसका डीपीआर बनवाकर 199 करोड़ की अमृत योजना के प्रस्ताव को तकनीकी समिति के लिए भेजा गया वहीं इस दौरान मिश्रा ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को भी निशाने पर लिया।
रीवा महापौर अजय मिश्रा ने सड़क निर्माण, नाली सीवरेज के साथ अन्य उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा विगत 20 वर्षों में 150 करोड़ से अधिक का पैसा पीने के पानी में खर्च हुआ और रीवा के लोगों को आज भी दिन में दो वक्त कुछ वार्ड में ही 30 मिनट बमुश्किल पानी मिल पाता है महापौर ने कहा एकल खिड़की का संचालन के साथ-साथ 4 महीनों में जो निविदाएं की गई उतनी निविदाएं भाजपा शासनकाल के 23 वर्ष में नही निकाली इस दौरान महापौर ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के साथ भाजपा के पूर्व महापौर पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने भूमि पूजन के नाम पर की जा रही फिजूलखर्ची पर भी तंज कसा।
रिपोर्ट- सुमित गिरी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |