मेडिकल दुकान संचालक के साथ हुई ठगी
मेडिकल दुकान संचालक के साथ हुई ठगी

मध्य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां मेडिकल दुकान संचालक के साथ 36 लाख रुपए की ठगी हो गई। बता दें जिले का रतहरा निवासी कोलकाता के जालसाज के मिलकर इ घटना को अंजाम दे रहा था। बताया जा रहा है कि, युवक मेडिकल संचालक का दोस्त था इसलिए उसने आसानी से युवक को अपने झांसे में ले लिया। जिसके बाद उससे रविवार को दूसरी किस्त डेढ़ करोड़ रुपए लेने आए लेकिन ऐन मौके पर दोनों जालसाजों का झूठ पकड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, संचालक ने इस बारे में अपने CA और दोस्तों को बताई थी। जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तब उन्होंने इसकी शिकायत अमहिया पुलिस में दर्ज कराई गई। तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि मेडिकल संचालक तुषार ताम्रकार को इथेनॉल प्लांट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। दोनों ने संचालक को अपने झांसा देकर 36 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे और एक बार फिर सौ करोड़ के प्लांट में वर्ल्ड बैंक से सब्सिडी दिलाने के नाम पर 5 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। वहीं, घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जिला न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

 

Dakhal News 28 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.