
Dakhal News

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर को प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट से पहले संवारने की तैयारी है. एयरपोर्ट परिसर के कायाकल्प के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 5 करोड़ की राशि मंजूर की है. इन दोनों आयोजनों के पहले एयरपोर्ट पर कई सारे बदलाव किए जाने हैं।
इंदौर में जनवरी महीने में दो बड़े कार्यक्रमों होने हैं. इस वजह से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस संबंध में पत्र लिखा था. मंत्री तुलसी सिलावट ने केंद्रीय मंत्री से एयरपोर्ट परिसर में किए जाने वाले विकास कार्यो के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की थी. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
स्वीकृत की गई 5 करोड़ की राशि से एयरपोर्ट पर नए निकासी मार्ग बनाए जाएंगे. निकासी मार्ग पर नए गेट बनेंगे. आगंतुक हॉल और टॉयलेट के रखरखाव से जुड़े काम भी किए जाने हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के भीतर और बाहर पेंटिंग भी करवाई जानी है. ताकि एयरपोर्ट सुसज्जित हो सके. इसके लिए आकर्षक साज-सज्जा, सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।
गेस्ट रूम के बाहर ग्रीनवॉल भी बनवायी जाएगी. नए निकासी द्वार के पास कार पार्किंग का निर्माण भी होगा. इसके संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पांच करोड़ की राशि मंजूर की है. इन सब विकास कार्यों के बाद इंदौर एयरपोर्ट की सूरत बदल जाएगी. यह सारे काम एक महीने में पूरे किए जाएंगे. एयरपोर्ट की बदली सूरत इन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाएगी.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |