Patrakar Vandana Singh
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का रोमांचित वीडियो
जंगल का राजा शेर होता हैं वैसे ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों का बर्चस्व हैं और जब पर्यटकों को बाघिन कुनबे के साथ दीदार करा दे तो जंगल सफ़ारी का मजा दोगुना हो जाता हैं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बाघिन और उसके दो शावक के आये दिन रोमांचित वीडियो सामने आते है शनिवार को भी पर्यटक जंगल सफारी करने पहुंचे तो बाघिन और उसके दो शावकों ने पर्यटकों का रास्ता रोक लिया।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शनिवार को बाघिन और उसका परिवार पर्यटकों की जिप्सी के आगे रस्ते में आराम फरमाता नजर आया इस नज़ारे को देख कर पर्यटक काफी रोमांचित नजर आये सभी पर्यटकों ने इस दृश्य का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया उसी वक्त एक शावक टहलता हुआ पर्यटकों के पास पहुँच गया जिसे देख पर्यटक घबरा गए यह वीडियो एसटीआर प्रबंधन ने सोशल मिडिया पर शेयर किया है इन दिनों बाघिन और उसके दो व्यस्क शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उनके साथ प्रशिक्षित वाहन चालक और गाइड को भेजा जाता है।
रिपोर्ट:आशुतोष सराठे
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |