
Dakhal News

खारगौन में डिंडौरी सिटी कोतवाली पुलिस ने लांज से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने अपना धर्म छिपाते हुए किसी दूसरे के नाम पर लॉज में रूम बुक कराया था, जिसकी संदिग्ध गतिविधियों को देख लॉज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी. मामला बिगड़ता देख आरोपी युवक लॉज से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
एसपी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी युवक का असली नाम तौफीक खान है, जो दिल्ली के शाहदरा इलाके का रहने वाला है. आरोपी तौफीक ने डिंडौरी जिला मुख्यालय स्थित लांज में खुद का नाम समीर श्रीवास्तव बताते हुए रूम बुक किया था, जिसके लिए उसने लॉज प्रबंधन को समीर श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के आधार कार्ड की जीरोक्स कॉपी जमा की थी. आरोपी के पास से तौफीक एवं समीर श्रीवास्तव नाम के दो आधार कार्ड मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है।
एसपी संजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया की आजकल धर्म छिपाकर विशेष धर्म के युवक युवतियां प्रेम प्रसंग के चक्कर में फंसने की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं, तो वहीं लांज के मालिक का कहना है कि जैसे ही उन्हें शक हुआ तो उन्होंने आरोपी युवक से ओरिजनल आधार कार्ड मांगा. इस पर आरोपी खुद को आईजी का बेटा होने की धौंस दिखा रहा था और जब लांज मालिक ने आरोपी से ओरिजनल आधार कार्ड दिखाने को कहा तो वह चकमा देकर भाग खड़ा हुआ था. लेकिन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी युवक डिंडौरी क्यों आया था, उसका मकसद क्या था जिसकी जांच पुलिस बारीकी से कर रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |