
Dakhal News

इंदौर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. तीन बच्चों की मां को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया और अब समझौते के लिए हलाला का दबाव बना रहा है परेशान महिला पुलिस में पहुंची और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर में तीन तलाक के बाद हलाला के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पति ने उसे तीन तलाक दिया और फिर वापसी के लिए हलाला का दबाव बना रहा है. पुलिस ने पति सहित परिवार के अन्य लोगों पर प्रताड़ना, दहेज, तीन तलाक कानून की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
भारत में तीन तलाक कानून लागू हुए लगभग 3 साल से ज्यादा हो चुके हैं. प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज एक्ट लागू होने के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 3 बच्चों की मां को पति ने तीन तलाक दे दिया. बड़नगर उज्जैन की रहने वाली पीड़िता की वर्ष 2014 में शादी हुई थी. घर में काम और अन्य कारणों से पति पत्नी में अक्सर विवाद होते थे. अचानक से पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. जब पीड़िता के परिवार ने समझौते का प्रयास किया तो पति ने हलाला की शर्त रख दी।
रिपोर्टर- सुमित गिरी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |