Patrakar Vandana Singh
मध्य प्रदेश में सागर के देवरी नगर से एक सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटा अपने पिता से बिजनेस के लिए पैसे मांग रहा था जिसे लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मरने वाले का नाम अशोक सोनी है। पता चला है कि उसका बेटा अमित सोनी जबलपुर में मां और पत्नी के साथ रहता है। यहां बेटा लंबे समय से पिता से पैसों की मांग कर रहा था। जिससे वह जबलपुर में व्यवसाय शुरू कर सके। इसे लेकर आए दिन पिता-बेटे में कहासुनी होती थी।
वहीं इस घटना की सूचना तब लगी जब बेटे ने अपनी मां को पत्नी के साथ मायके जाने बोला और पिता के घर जाने से मां और पत्नी को मना कर दिया। तभी मां को किसी ने बताया कि पति की हत्या हो गई। और इस घटना की सूचना के बाद देवरी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरुवार की सुबह पंचनामा कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी बेटे अमित को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बेटा बिजनेस के लिए पिता से पैसे मांग रहा था, पैसे नहीं मिलने पर विवाद हुआ और लोहे की रॉड से सिर पर वार पिता को मौत के घाट उतार दिया।
रिपोर्टर- सुमित गिरी
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |