
Dakhal News

बढ़ा पब कल्चर ,लड़कियां शराब के नशे में थी, युवतियों पर जानलेवा हमले की धारा लगाई गई
इंदौरी छोरियां अब छोरों से कम नहीं रही युवाओं में पब कल्चर के बढ़ते क्रेज ने अब उन्हें किसी भी हद तक जाने पर मजबूर कर दिया है एमआइजी थाना क्षेत्र में एक युवती की चार लड़कियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी लड़कियों ने बेल्ट लात घूंसों से उस युवती को जमीन पर पटककर पीटा और युवती का मोबाइल भी तोड़ दिया वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इंदौर के एलआइजी चौराहे पर चार युवतियों ने एक युवती की बेल्ट और पत्थरों से पिटाई कर दी युवतियां शराब के नशे में थी और पब से लौट रही थीं चारों युवतियां पहले साथ ही रहती थी घटना वाली रात सभी पब से लौट रही थी और शराब के नशे में थी उनमें कुछ दिनों पूर्व कपड़े चोरी करने की बात पर लड़ाई हुई थी रात में उन्होंने मौका देखा और प्रिया की पिटाई कर दी प्रिया धेनु मार्केट में एक दुकान पर नौकरी करती है।
टीआइ अजय वर्मा ने बताया कि घटना 4 नवंबर की रात करीब 1 बजे एलआइजी चौराहे की है प्रिया एलआइजी चौराहे पर कचोरी खा रही थी तभी चार लड़कियां आई और उसकी पिटाई करने लगीं चारों ने बेल्ट, लात, घूंसे मारे एक ने पत्थर उठा लिया और मुंह पर मार दिया बाल पकड़कर युवती को घसीट घसीट कर मारा गया पहले पुलिस ने साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया था वीडियो जारी होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया जोन-2 के डीसीपी संपत उपाध्याय ने मेडिकल परीक्षण के आधार पर जानलेवा हमले की धारा बढ़ा दी।
रिपोर्ट - राजेन्द्र नायक
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |