
Dakhal News

हर जिले में एक लाड़ली लक्ष्मी पथ बनाने का फैसला,बेटियों के सम्मान से बढ़कर कोई दूसरा सम्मान नहीं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज ये हिंदुस्तान में क्या, शायद पूरी दुनिया में पहली बार हो रहा होगा की लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम से वाटिका बनी है मेरी बेटियों ने कई जगह पेड़ लगाए है उन्होंने कहा बेटियों के सम्मान से बढ़कर कोई और दूसरा सम्मान नहीं है और बेटियों का सम्मान नहीं होगा तो देश और प्रदेश कभी भी सुखी नहीं रह सकता उन्होंने कहा अब हर एक जिले में एक रोड का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ रखा जायेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि एक पार्क लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम हो लाडली लक्ष्मी वाटिका यह सभी 52 जिलों में हुआ है बाद में इस वाटिका को जिलों के नीचे भी ले जाएंगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज ये हिंदुस्तान में क्या, शायद पूरी दुनिया में पहली बार हो रहा होगा की लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम से वाटिका बनी है मेरी बेटियों ने कई जगह पेड़ लगाए है
शिवराज सिंह ने कहा बड़े लोगों के नाम से, महापुरुषों के नाम से रोड का नाम रखने की परंपरा तो थी मैंने कहा मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियां तो बड़ी होकर प्रदेश का भविष्य बनाएंगी देश का भविष्य गढ़ेंगी ये बहुत आगे बढ़ेंगी इसलिए एक रोड का नाम "लाडली लक्ष्मी रोड" रख दिया जाए उन्होंने कहा भारत माता चौराहे से लेकर पॉलीटेक्निक चौराहे को लाड़ली लक्ष्मी रोड कहा जायेगा जिसमें यह स्मार्ट पार्क भी आता है जहां मैं रोज पेड़ लगाता हूं यह स्मार्ट रोड था मैंने कहा "यह स्मार्ट रोड नहीं होगा यह लाड़ली लक्ष्मी रोड कहा जायेगा।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |