
Dakhal News

बाइक लूटने के इरादे से चलाई थी गोली
बीते चार महीनों से अंधी हत्या का केस सुलझाने में लगी हुई थी | जिसमें पुलिस को सफलता मिली ये अंधी हत्या बाइक लूटने के इरादे से गोली मारकर की गयी थी |
छतरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | पुलिस ने चार महीने पहले हए हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिये एस आई टी भी गठित की थी | लेकिन उसमे उन्हें कामयाबी नहीं मिली | पुलिस ने आरोपी पप्पू यादव और सर्वज्ञ गर्ग को पठापुर तालाब बिजावर के जंगली इलाके से गिरफ्तार किया है | आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग देसी कट्टा मोटरसाइकिल और लूटी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है | पुलिस ने पकडे गये दोनो आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है | आरोपियों ने मोटरसाइकिल छीनते समय विरोध करने पर फरियादी को गोली मार दी थी | वहीं आरोपियों ने 21 जुलाई को एक और युवक मनीराम बंशकार और उसकी पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था | बरदाहा हरपुरा रोड पर आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर उसका मोबाइल और पत्नी का मंगलसूत्र लूट लिया था | जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस से की थी | पुलिस ने इस घटना का भी खुलासा किया है|
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |