
Dakhal News

तारों में नहीं था करंट ,नहीं हो सकती थी अनहोनी
दमोह से एक सिरफिरे युवक का वीडियो सामने आया है जिसमे बिजली की तार पर एक युवक योग करता हुआ नजर आ रहा है गनीमत रही की जिस समय व्यक्ति यह हरकत कर रहा था उस समय बिजली नहीं होने से करंट नहीं था
बिजली की नंगी तारों पर करतब दिखाता यह युवक किसी अनहोनी को निमंत्रण देता दिखाई दे रहा है वीडियो दमोह का बताया जा रहा है जहां यह युवक बिजली के तारों पर बैठकर करतब दिखा रहा है गनीमत रही की बिजली की तारों में करंट नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था बिजली की तार पर उल्टा लेटकर यह सनकी युवक योग करता दिखाई दे रहा है लेकिन जिस तरह यह खतरों का खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहा है यह किसी अनहोनी का भी शिकार हो सकता था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |