
Dakhal News

अस्पताल में परिजनों को एम्बुलेंस नसीब नहीं, कलेक्टर ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा
सिंगरौली में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बुरे हाल है यहां एक नवजात के शव को ले जाने के लिए परिजनों को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुआ मजबूर होकर पिता मोटरसाइकिल की डिक्की में शव लेकर मदद के लिए कलेक्टर के पास जनसुनवाई मे पहुंच गया कलेक्टर ने उन्हें मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है वहीं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ने दावों की पोल खोल कर रख दी है।
सिंगरौली जिले को शर्मशार करने वाली तस्वीरें सामने आई है जहां बड़ी संख्या औद्योगिक संस्थान हैं जहाँ स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए वहां से आई ये मजबूर पिता की तस्वीर पूरे सिस्टम को शर्मशार करने वाली हैं प्रशासन में बैठे अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए अस्पताल ट्रामा सेंटर में किस तरह की बदहाल व्यवस्था है इसकी एक तस्वीर यहां आज देखने को मिली दरअसल दिनेश भारती अपनी पत्नी मीना भारती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां दिनेश की पत्नी के मृत बच्चे की डिलीवरी कराई गई और परिजनों ने जब बच्चे को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की तो एम्बुलेंस नहीं होना बताया गया जिसके बाद मजबूर पिता ने बच्चे का शव अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा और कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँच गया पिता ने बताया की उससे पांच हजार रुपये भी लिए गए हैं वहीं कलेक्टर ने इस मामले में उचित कार्रवाई की बात कही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |