Patrakar Vandana Singh
हिन्दू रिवाज़ से किया अंतिम संस्कार
छतरपुर से एक मामला सामने आया है जहां पुलिस प्रशासन की टीम ने एक मृत महिला की कब्र खोदकर उसे निकाला और हिन्दू रिवाज़ से उसका अंतिम संस्कार करवाया मंदिर के पुजारी ने उनकी माँ की मृत्यु के बाद मंदिर के पास ही उनकी समाधी बनायीं थी जिसका हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया था जिसके बाद शव निकालकर अंतिम संस्कार किया गया।
मामला शहर की आस्था के केंद्र मोटे के महावीर मंदिर का है जहां के पुजारी कमलेश गुप्ता ने अपनी मां की मौत के बाद हिंदू रिवाज से दाह संस्कार करने की बजाय मंदिर कैम्पस में ही समाधि बना दी जिस पर हिंदूवादी संगठन पुजारी कमलेश गुप्ता की इस हरकत पर नाराज हो गये उन्होंने सड़क पर उतरते हुए नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन से कार्यवाही की मांग की जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर ही दफन शव को मंदिर परिसर से खोदकर बाहर निकाला और विधि विधान से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कराई इस पूरे मामले में मंदिर के पुजारी कमलेश गुप्ता का कहना है कि यहां पर शरीर महाराज की समाधि बनी हुई थी जिसकी हमारी माताजी ने सेवा की और उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनकी जब भी मृत्यु हो तो उन्हें यहीं पर स्थान दिया जाए...इसलिए हमने उनकी समाधि बनाने का काम किया लेकिन यहां पर कुछ हिंदू संगठनों को आपत्ति हुई जिसका प्रशासन ने मुझे अल्टीमेटम दिया... तो आज प्रशासन ने यहां पर यह कार्रवाई की है...लेकिन मेरी मां की अंतिम इच्छा थी उसको हम पूरा नहीं कर पाए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |