
Dakhal News

मम्मी ने मुझे मारा ,चॉकलेट भी चुरा लिया,जेल में डाल दो, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की बच्चे से वीडियो कॉल पर बात, बच्चे की डिमांड पर चॉकलेट साइकिल देने का किया वादा
बुरहानपुर में एक तीन साल का बच्चा मम्मी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गया बच्चे ने थाने में अपनी मम्मी के खिलाफ चॉकलेट छुपाने की कम्प्लेन दर्ज कराई मासूम बच्चे की शिकायत सुन थाना प्रभारी और उनका स्टाफ उसकी मासूमियत पर हंस पड़ता है जब यह वीडियो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने भी उस बच्चे से वीडियो कॉल से बात की और बच्चे को दीपावली पर चॉकलेट के साथ साइकिल देने की बात कही मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से रोचक मामला सामने आया है ये वीडियो तीन साल के मासूम बच्चे का है बच्चे की मासूमियत देखिए कि यह बच्चा माँ के चॉकलेट छुपाने पर शिकायत करने थाने जा पहुंचा उसने बाकायदा माँ की लिखित शिकायत की पुलिस के सामने उसने मां की शिकायत की झड़ी लगा दी उसने शिकायत में लिखवाया कि मेरी मम्मी ने मुझे मारा है और वो मेरी चॉकलेट भी चुरा लेती हैं उनको जेल में डाल दो महिला पुलिस अधिकारी ने भी बच्चे का दिल रखने के लिए कागज पर उसकी शिकायत लिख ली और बच्चे से हस्ताक्षर भी कराए उसने भी पेन थाम कर कागज पर आड़ी-तिरछी लकीरें उकेर दीं एसआई प्रियंका ने मम्मी को जेल भेजने की बात कह कर उसे घर भिजवाया इस मौके पर पूरा पुलिस स्टाफ हंस पड़ा पहले आप भी देखिये मासूम बच्चे की शिकायत
बच्चे की शिकायत का वीडियो जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंची तो उन्होंने बच्चे के पिता को वीडियो कॉल लगाया और बच्चे से बात की उन्होंने बच्चे से सारी परेशानी पूछी नरोत्तम मिश्रा ने दीपावली पर मासूम हमजा की डिमांड पर चॉकलेट और साइकिल देने का वादा किया इस मौके पर उन्होंने कहा ये बड़ा आत्मीय प्रसंग है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |