खंडवा में 'सिर तन से जुदा' के नारे
खंडवा में

मध्य प्रदेश के खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान विवादित नारे लगाए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने कुछ युवकों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की । इस कार्रवाई से आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव किया। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस ने बेकसूर युवकों को उठा लिया है जबकि कसूरवार बाहर घूम रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों की संख्या लगातार बढ़ती रही। इस धरने में शहर काजी भी पहुंचे। पुलिस प्रशासन और मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल के बीच लंबी चर्चा के बाद पुलिस ने चार युवकों को छोड़ दिया, वहीं दो युवकों पर आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि चार युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उनका इंवॉल्वमेंट नहीं होने के चलते उन्हें फिलहाल छोड़ा जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोतवाली थाने में लोग डटे रहे। पुलिस और मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल के समझाइश देने के बाद लोग वहां से रवाना हुए।

दरअसल ईद मिलादुन्नबी पर खंडवा के अमन नगर में निकाले गए जुलूस में डीजे साउंड पर सर तन से जुदा के नारे का रिकार्ड बजाया गया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने बैठा लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित परिवार जनों ने थाने का घेराव किया। थाने के गेट के सामने महिलाएं धरने पर बैठ गई। इसके बाद हजारों की संख्या में युवाओं ने थाने के घेराव किया।  सोमवार को देर रात तक कोतवाली थाने के सामने हंगामे की स्थिति रही। धरने पर बैठी महिलाओं का कहना था कि पुलिस ने बेवजह उनके बच्चों को थाने में बैठाया है। उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। जुलूस में अगर नारे लगे हैं तो पुलिस इसका प्रूफ दे। महिलाओं ने कहा कि वह तब तक यहां से नहीं वापस नही लौटेंगी, जब तक कि उनके बच्चों को छोड़ा नहीं जाता। इसके बाद शहर ले अलग अलग क्षेत्रो से युवकों के समूह भी वहां पहुंचे। कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। इस बीच शहर काजी निसार अली, पार्षद इक़बाल कुरैशी, कहारवाड़ी पार्षद अशफाक सीगड़ और अकरम जाटू कोतवाली थाना प्रभारी से मिले। हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान से चर्चा की। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने चारों को छोड़ दिया। रात करीब एक बजे चार युवकों को छोड़ने पर मामला शांत हुआ। 

विवादित नारे को लेकर उठाए गए युवकों के परिजन और समाज जनों ने पूरे थाने को घेर लिया। ऐसे में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल और शहर काजी सैयद निसार अली ने पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा की। उसके बाद धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए शहर काजी ने सभी से शांति के साथ वापस घर लौटने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि बेगुनाह युवकों को पुलिस परेशान नहीं करेगी। चार युवकों को भी थोड़ा जा रहा है। तब जाकर लोग थाना परिसर से हटने लगे। इस बीच डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान ने भी माइक से एनाउंसमेंट किया कि मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के बाद 4 लोगों को छोड़ा जा रहा है। सभी लोग शांति बनाए रखें और अपने घर वापस लौट जाएं। जिसके बाद थाने से सभी लोग वापस लौटे और मामला शांत हुआ।

डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह चौहान ने बताया कि विवादित नारे लगाने के मामले में कुछ युवकों को उठाया था। वेरिफिकेशन कर लिया गया है। इसके बाद कुछ युवकों को रिलीज किया गया है और दो युवकों को अरेस्ट कर लिया गया है। इसमें शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल चार लोगों को वेरीफाई कर लिया गया है। उनका इंवॉल्वमेंट नहीं होने पर उन्हें रिलीज किया गया है। हालांकि उसे पुनः पूछताछ की जाएगी। डीजे पर कुछ विवादित बजा था उसी पर कार्रवाई की गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या दबाव के चलते युवकों को छोड़ा गया है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, पूछताछ के लिए पुलिस युवकों को लाई थी।

अमन नगर के युवाओं को विवादित नारे के मामले में जब पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया तो उनके परिवार की महिलाओं ने कोतवाली थाने में धरना शुरू कर दिया। इस धरने में उनके साथ अमन नगर में रहने वाली हिन्दू समुदाय की महिलाएं भी शामिल हुईं। हिन्दू समुदाय की महिलाओं ने भी कहा कि पुलिस ने बेकसूर लोगों को उठाया है। हिन्दू समुदाय की महिलाएं भी धरने में आखिर तक बैठी रहीं। वे तभी वापस हुईं जब युवाओं को छोड़ दिया गया।

 

Dakhal News 11 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.