
Dakhal News

विभाग की मनमानी से मिल रहा अधिक बिल विधायक नारायण त्रिपाठी करेंगे जन आंदोलन
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर एकबार फिर बड़े जन आंदोलन की चेतावनी दी है नारायण त्रिपाठी ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की उदासीनता की बदौलत बिजली बिलों का फर्जी भुगतान किया गया है वहीं आम जन,किसान ,व्यापारियों की कमर टूटती जा रही है कर्मचारी बिना मीटर रीडिंग के मनमाना बिल लोगो को भेजे जा रहे हैं।
विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर आम जन की समस्या को लेकर मुखर हो गए हैं विधायक त्रिपाठी ने कहा आम जन का मीटर खपत 10 यूनिट है मीटर रीडिंग 10 यूनिट बता रहा है लेकिन बिल उसके घर मे 300 यूनिट का भेजा जा रहा है जब उपभोक्ता फर्जी बिलिंग की शिकायत करने अधिकारियों के पास पहुँचता है तो अधिकारी उन बिलो की सत्यता की परख तो कर लेता है किंतु उसे कम करने या सुधार करने का अधिकार न होने की दुहाई देकर विदा कर देता है ऊपर से वह फर्जी बिल जमा न होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है जिससे क्षेत्र के आम जन के बीच बिलो को लेकर दहशत का माहौल है किस दिन कितना बिल घर आ टपकेगा किसी को नही पता उन्होंने कहा राजधानी की तरह विन्ध्य और बुन्देलखण्ड में भी बिल सुधारे जाए समस्या हल नहीं होने पर बड़ा जनांदोलन किया जायेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |