
Dakhal News

MP में PFI वालों की कड़ी जांच होगी, गृहमंत्री बोले- मुझे स्वयंसेवक होने पर गर्व, दिग्विजय सिंह कहें कि वे PFI मेंबर हैं
पीएफ आई पर प्रतिबंध का स्वागतकरते हुए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि PFI जैसे देश विरोधी संगठनों के कारनामों की जांच कराई जाएगी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस की जिस भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी दिग्विजय सिंह है देखना यात्रा पूरी होते-होते कांग्रेस निपट चुकी होगी।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा राष्ट्रविराधी एक्टिविटीज के दायरे में आने वाली हर चीज की जांच होगी हमारे यहां पीएफआई के 4 लोग पकडे़ गए, उनसे मिली जानकारी के आधार पर मध्यप्रदेश पुलिस ने 21 लोगों को पकड़ा अब तक कुल 25 लोग पकड़े जा चुके हैं और इनकी जानकारी के आधार पर प्रदेश में जो स्लीपर सेल हैं, वे सारी स्लीपर सेल अब बाहर आ जाएंगी
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस टुकडे़-टुकड़े गैंग का समर्थन और तुष्टिकरण करने वाली पार्टी है केंद्र सरकार आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाती है और कांग्रेस के नेता ऐसी कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस,विश्व हिन्दू परिषद की तुलना पीएफआई से करने पर पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मैं गर्व से कहता हूं कि मैं संघ का स्वयंसेवक हूं दिग्विजय सिंह कहें कि वे पीएफआई के मेंबर हैं जिस कांग्रेस जोड़ो यात्रा के प्रभारी दिग्विजय सिंह है, यात्रा पूरी होते-होते कांग्रेस निपट चुकी होगी। उन्होंने कहा कांग्रेस की डेढ़ प्रदेश में सरकार बची थी अब राजस्थान के बाद आधा प्रदेश ही रह जाएगा कांग्रेस के भावी अध्यक्ष बागी अध्यक्ष हो गए हैं बुरा हाल हो गया है कांग्रेस का ,पार्टी अध्यक्ष बनने कोई भी तैयार नहीं है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |