
Dakhal News

केजेएस सीमेंट फैक्ट्री का मामला
मैहर की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री हमेशा विवादों में बनी रहती है अब एक बार फिर अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में श्रमिक नेता की हत्या पर विवाद खड़ा हो गया गया है श्रमिक नेता मनीष शुक्ला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी जिसके बाद कंपनी पर अब सवालिया निशान खड़ा हो गया है वहीं मौत की खबर के बाद प्लांट कैंपस में तनाव के हालात बन गए हैं।
अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के मजदूर नेता मनीष शुक्ला की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी मनीष पर कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी और लोहे के रॉड से हमला किया था जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया था जहाँ उसकी मौत हो गयी बताया जा रहा है कि मनीष ने इलाज के दौरान नागेंद्र सिंह पटेल और एसके सिंह पर हमला करवाने की आशंका जताई थी मारपीट करने वाले भंवरलाल का साथ देने को लेकर नाराज थे वे मारपीट के दौरान भंवर के साथ देने को लेकर गाली गलौज कर रहे थे इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है लोग केजेएस सीमेंट प्लांट पहुंच रहे हैं जहाँ भारी पुलिस बल तैनात है पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्या से जुड़े संदिग्ध लोगों की तलाश में जुट गयी है मैहर पुलिस केजेएस प्लांट पहुंची जहाँ उन्होंने प्रमोद पटेल और जेपी सोनी को थाने लाया गया नागेंद्र पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |