Patrakar Priyanshi Chaturvedi
RSS चीफ भागवत पहली बार पहुंचे मस्जिद में
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भगवत को दिल्ली के चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि कहा है RSS प्रमुख ने डॉ. उमर अहमद इलियासी बुलावे पर उत्तरी दिल्ली में मदरसा ताजवीदुल कुरान का दौरा किया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली के इमाम हाउस पहुंचे और मस्जिद के बंद कमरे में चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी के साथ रहे किसी मुस्लिम धार्मिक संगठन के प्रमुख से RSS चीफ की मस्जिद में यह पहली मुलाकात थी इस मुलाक़ात के बाद डॉ. इलियासी ने कहा कि हमारा DNA एक ही है, सिर्फ इबादत करने का तरीका अलग है RSS प्रमुख ने हमारे बुलावे पर उत्तरी दिल्ली में मदरसा ताजवीदुल कुरान का दौरा किया था और वे बच्चों से भी मिले डॉ इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता और राष्ट्रऋषि बताया उन्होंने कहा ये बहुत अच्छी बात है इस मुलाकात के बारे में सभी को अच्छा ही सोचना चाहिए ये देश के लिए अच्छा पैगाम है इमाम हाउस में मोहन भागवत का आना, हम सबके लिए सौभाग्य और खुशी की बात है मोहन भागवत हमारे राष्ट्रऋषि हैं वे इस देश के राष्ट्रपिता हैं राष्ट्रपिता का हमारे पास आना खुशी की बात है मुझे लगता है कि यही मोहब्बत का पैगाम हमें सभी को देना चाहिए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |