
Dakhal News

पशुओं में कोविड जैसा ही है लम्पी वायरस , बचाव जरूरी है, सीएम :पशुओं का जीवन बचाने के लिए लंपी वायरस से लड़ेंगे
लम्पी वायरस को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में बैठक ली बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उपायों की जानकारी पशुपालकों को दें ग्राम सभा बुलाकर भी सूचित करें गौ शालाओं में टीकाकरण हो उन्होंने कहा इसे पूरी गंभीरता से लें,छिपाए नहीं सभी को जागरूक करें उन्होंने कहा यह एक तरीके से पशुओं में कोविड जैसा ही है यह बीमारी मक्खी , मच्छरों , आपस में मिलने से, साथ रहने से फैलता है बचाव जरूरी है |
लम्पी वायरस को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक में कहा कि प्रदेश में संक्रमित पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित करें जानकारी को छुपाए नहीं सभी को जफरुक करें रोग के प्रमुख लक्षण को पहचाने संक्रमित पशु को हल्का बुखार रहता है मुँह से अत्यधिक लार तथा आंखों एवं नाक से पानी बहता है लिंफ नोड्स तथा पैरों में सूजन एवं दुग्ध उत्पादन में गिरावट आती है गर्भित पशुओं में गर्भपात एवं कभी-कभी पशु की मृत्यु हो जाती है पशु के शरीर पर त्वचा में बड़ी संख्या में 2 से 5 सेंटीमीटर आकार की गठानें बन जाती है इसके लिए रोकथाम जरूरी है संक्रमित पशुओं के झुण्ड को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए कीटनाशक और विषाणु नाशक से पशुओं के परजीवी कीट, किलनी, मक्खी, मच्छर आदि को नष्ट करना चाहिए पशुओं के आवास- बाड़े की साफ सफाई रखना जरूरी है संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में पशुओं के आवागमन को रोका जाय रोग के लक्षण दिखाई देने पर अविलंब पशु चिकित्सक से उपचार कराना आवश्यक है |
सीएम शिवराज ने कहा क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप थमने तक पशुओं के बाजार, मेले आयोजन तथा पशुओं के क्रय-विक्रय आदि पर रोक रहेगी
स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण कराना आवश्यक है शिवराज सिंह ने कहा 21 तारीख तक प्रभावित पशुओं की संख्या 7686 है और मृत पशुओं की संख्या 101 है स्वस्थ होने वाले पशुओं की संख्या 5432 है उन्होंने कहा मैं मानता हूं इसे बहुत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है पड़ोसी राज्यों में जिस तरह गाय और बाकी पशुओं की मृत्यु हुई वह दृश्य हमने देखे हैं किसी भी कीमत पर हमें उस स्थिति को पैदा नहीं होने देना है यह गंभीर चिंता विषय है इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है जैसे हम कोविड के खिलाफ लड़े थे वैसे ही पशुओं का जीवन बचाने के लिए हम इस लंपी वायरस से लड़ेंगे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |