
Dakhal News

कई जिले से आये कलमकारों ने लिया हिस्सा
भोपाल में कलम कला कलाकार प्रोडक्शन ने आर्टिस्टिक कनवर्ज का आयोजन किया गया जिसमे कई अनुभवी और नए कलाकारों ने हिस्सा लिया इस आयोजन में प्रदेश के कई जिलों से आये कलाकार सम्मिलित हुए।
मध्यप्रदेश कलाकारों का प्रदेश है जहां हमेशा कला सम्बंधित कार्यक्रम होते रहते है...ऐसा ही एक कार्यक्रम का आयोजन K3 प्रोडक्शन ने किया कलम कला कलाकार ग्रुप ने "आर्टिस्टिक कनवर्ज" का आयोजन किया जिसमे गुना, विदिशा, होशंगाबाद, छिन्दवाड़ा, भोपाल के कलमकारों ने हिस्सा लिया इस मच का उद्देश्य है की उनके ज़रिये से नए कवियों को आगे आने का मौका मिले कार्यक्रम के सूत्रधार कवि आनंद कुमार थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |