
Dakhal News

एमपी गजब है सबसे अजब है
मध्यप्रदेश अब तक टाइगर स्टेट के रूप में जाना जाता था अब इसे चीता स्टेट के रूप में नई पहचान मिल गई है मध्यप्रदेश में तीस फीसदी से ज्यादा इलाका अब भी घना जंगल है जो जानवरों को आदर्श वातावरण प्रदान करता है इसलिलिये कहते हैं एमपी गजब है सबसे अजब हैं
पालपुर कूनो में अफ्रिका से चीतों के आगमन के साथ-साथ मध्यप्रदेश की ख्याति अब चीता स्टेट के रूप में भी हो गई है लोगों को चीता स्टेट में ही अभी चीतों के दीदार के लिए थोड़ा इन्तजार करना पडेगा इससे पहले मध्यप्रदेश की ख्याति टाइगर स्टेट, तेंदुआ स्टेट, वल्चर स्टेट , और घड़ियाल स्टेट के रूप में रही है
मध्य प्रदेश में 30% से ज्यादा जंगल है यहाँ दस राष्ट्रीय उद्यान छ: टाइगर रिजर्व 25 वन्य जीव अभ्यारण हैं पूरे देश में सबसे ज्यादा घड़ियाल और वल्चर भी मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं मध्यप्रदेश में देश के सबसे ज्यादा 526 टाइगर यहीं रहते हैं यहाँ के जंगलों में देश के सबसे ज्यादा तेंदुए भी मौजूद हैं एमपी में 3421 तेंदुए हैं इसलिए एमपी के बारे में कहा जाता है एमपी अजब है सबसे गजब है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |