कोरोना का खतरा टाला नहीं है
कोरोना का खतरा टाला नहीं है

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं। हाल के दिनों में, एक फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6,422 नए केस सामने आए हैं। ये बुधवार की तुलना में करीब 25 फीसदी अधिक है। इस तरह फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 46,389 हैं। बुधवार को कोरोना के 5,108 नए मामले सामने आए थे, इस अवधि के दौरान 19 मरीजों की मौत रिपोर्ट की गई थी। साथ ही कोरोना से संक्रमित 5,675 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे थे। बुधवार को देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले भी घटकर 45,749 रह गए थे।इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 46,389 हो गई है। राहत की बात  मरनेवालों की संख्या नहीं है।  लेकिन कोविड के लॉन्ग-टर्म असर को देखते हुए इसे हलके में नहीं लिया जा सकता। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों की अवधि के दौरान कोरोना के 6,422 नए केस मिले हैं। कोरोना की तीसरी डोज शुरू हो चुकी है। आपको बता दें दो साल से कोरोना के मामले आ रहे है और कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।हमें अभी भी सरतारक रहने  की जरूरत है। 

 

Dakhal News 16 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.