Dakhal News
शिवपुरी अंचल में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते देर रात शहर में नाले उफान पर आ गए और पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई कालोनियों में पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही जिले में भारी बारिश के चलते कलेक्टर ने सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है कि अगर कोई आवश्यक काम नहीं है तो लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ने लगी है, क्योंकि कई जगह खेतों में किसान पानी भरने लगा है तो कहीं पकी हुई फसल खराब होने की नौबत बन गई है। वहीं दूसरी ओर मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में भी हो रही बारिश के चलते डैम में पानी बढ़ने लगा है जिस कारण कल शाम को डैम के भी दो गेट खोलकर पानी छोड़ना शुरू कर दिया गया है।
बता दे शिवपुरी और गुना जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते देर शाम शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए दर्जनों भर ऐसी कॉलोनियां है जो पानी से पूरी तरह लबालब हो गई है। कई निचली बस्तियों और कालोनियों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
पुलिस ने इन हालातों से निपटने के लिए सबसे पहले तो शहर की सड़कों पर माइक के माध्यम से अलर्ट जारी कर दिया कि अगर किसी भी व्यक्ति को बाजार में आवश्यक काम नहीं है तो वह बाजार न आए। बारिश में अपने घरों में ही सुरक्षित रहें ।इसके अलावा माधव चौक चौराहे, पुरानी शिवपुरी, फिजीकल, मीट मार्केट, तात्याटोपे समाधि पर बैरिकेड लगाकर ओवर फ्लो वाले स्थानों से लोगों की आवाजाही रोक दी,ताकि किसी भी घटना दुर्घटना से बचा जा सके।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |