
Dakhal News

कट्टा दिखाकर अगवा करने वाला गिरफ्तार
मैहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है कट्टा दिखाकर युवती को अगवा करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है15 दिनों तक लगातार महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पता लगाने के बाद आरोपी को तेलंगाना के भोंगीर से गिरफ्तार कर लिया गया है अगवा युवती को सकुशल अपराधी के चंगुल से बचा कर घर पहुंचा दिया गया है।
28 अगस्त को मैहर निवासी महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे उसने बताया की करीब शाम सात बजे के आसपास वह उसका बेटा और उसकी 24 वर्षीया बेटी घर पर थे इस दौरान कृष्णा सिंह नाम का युवक ज़बरदस्ती घर में घुसा और उसकी बेटी के सर पर कट्टा लगाकर उसको अगवा कर ले गया जिस गाड़ी में उसकी बेटी को ले जाया गया उसमे एक धीरज शुक्ला नाम का युवक भी बैठा हुआ था महिला की शिकायत के बाद तुरंत मामला दर्ज कर पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गयी...मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थानीय मुखबिर की मदद से अपहृत और आरोपी की तलाश करती रही और हर संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए भोंगीर से आरोपी कृष्णा सिंह को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के कब्जे से अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |