
Dakhal News

आरक्षक ने ग्रामीणों से मारपीट कर पैसे छीने
सागर में एक पुलिसकर्मी के उत्पात मचाने की खबर सामने आयी है जहाँ एक पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में तीन साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के साथ मारपीट की और पैसे भी छीन लिए सभी ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे जहां ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है
जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा में पानी की टंकी निर्माण का कार्य किया जा रहा है जहां मजदूर दोपहर के समय निर्माण कार्य कर रहे थे तभी जैसीनगर थाने में पदस्थ आरक्षक रघुराज धुर्वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ शराब के नशे में पंहुचा और किसी चैन सिंह नाम के व्यक्ति के बारे में पूछने लगा जब मजदूरों ने कहा कि वह किसी चैन सिंह को नहीं जानते तो उस पुलिसकर्मी ने मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की यहां तक कि मजदूरों का कहना है की आरक्षक ने उनके पास से 1200 रुपए भी छीन लिए
इसके बाद पुलिसकर्मी और उसके 3 अन्य साथियों ने एक स्थानीय डॉक्टर जो रमपुरा गांव में किसी महिला का इलाज करने जा रहे थे उनको भी रोका और चैन सिंह मामले में पूछताछ के नाम पर जमकर मारपीट की इसी दौरान गांव की महिलाएं और अन्य ग्रामीण आ गए तब जाकर पुलिसकर्मी और तीन अन्य साथी वहां से भाग निकले इसके बाद महिलाओं सहित ग्रामीण और मजदूर जैसीनगर पुलिस थाना पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस वालों पर पूछताछ के नाम पर मारपीट करने और रुपये छीनने के गंभीर आरोप लगाए हैं गौरतलब है कि जैसीनगर थाना क्षेत्र में 4 मई को गैंगरेप का मामला सामने आया था जिसमें मुख्य आरोपी चैन सिंह अब तक फरार है जिसको पुलिस नहीं पकड़ पा रही है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |