Patrakar Vandana Singh
एमपी मौसम विभाग ने आज शनिवार 10 सितंबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। रीवा, शहडोल, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ धार, पन्ना, सागर,शाजापुर, दमोह, देवास,छतरपुर और आगर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक ट्रफ लाइन दक्षिणी कोकण से उत्तरी आंध्र प्रदेश व दक्षिणी ओड़िशा तट से बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक जा रही है।वही मानसून द्रोणिका लाइन उदयपुर, जलगांव, रामागुंडम होते हुए कम दबाव के क्षेत्र तक जा रही है, जिसके प्रभाव से अभी दक्षिण मप्र में खंडवा, खरगोन, बड़वानी व आलीराजपुर क्षेत्र में नमी आ रही है और दक्षिण मप्र में हल्की बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।कम दवाब का क्षेत्र उड़ीसा-आंध्रा के बीच सक्रिय है। यह मजबूत होकर आगे बढ़ेगा, तब वर्षा की गतिविधि में तेजी आएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |