Patrakar Vandana Singh
महापौर टटवाल के फोटो पर कांग्रेस की आपत्ति, कांग्रेस ने कहा ये महापौर की अभद्रता है
उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल का एक फोटो शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ फोटो में वे महाकाल के मंदिर के गर्भ गृह में जलाधारी के पास अजीब पोज बना कर बैठे नजर आ रहे हैं कांग्रेस ने इस फोटो को लेकर आपत्ति जताई और कहा है ये आस्था के प्रति अशोभनीय व्यवहार है पहले फर्जी तरीके से चुनाव जीते, अब आस्था के प्रति फर्जीवाड़ा किया जा रहा है महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में यूं अभद्र तरीके से पसर कर बैठना ठीक नहीं कोई ऐसा न करे इस बात का ख्याल मंदिर प्रशासक और पुजारियों को भी रखना चाहिए फोटो में एक पुजारी भी दिख रहा है जिन्होंने महापौर को ऐसा करने से रोका तक नहीं
महापौर मुकेश टटवाल को महाकाल मंदिर में कुछ ज्यादा ही बड़ा वीआईपी मान कर उन्हें गर्भगृह में बड़े ही अजीब से अंदाज में बैठने दिया गया और मंदिर के पुजारी फोटो खिंचवाने में मस्त नजर आये एक भी पुजारी की हिम्मत महापौर को रोकने की नहीं हुई क्या महाकाल मंदिर प्रशासन और यही पुजारी दूसरे भक्तों को ऐसा करने की इजाजत देंगे इस सावल का जवाब न मंदिर प्रशासन के पास हैं और न ही इन पुजारी के पास महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह इस मामले में क्या कार्रवाई करेंगे? यह देखना होगा इस पूरे मामले में महापौर ने कहा है कि पंडित रमन त्रिवेदी के अनुरोध पर मैने फोटो क्लिक कराया था , मैं महाकाल का भक्त हूं मुझे क्या उनकी गोद में बैठने का अधिकार नहीं उनके चरणों में आनंद से बैठ गया तो क्या बुरा हुआ इस मामले में मुकेश टटवाल के सर सत्ता का मद चढ़ा हुआ साफ़ नजर आ रहा हे कांग्रेस नेता अरुण यादव ने महापौर मुकेश टटवाल के फोटो को ट्वीट कर लिखा है- तुम्हारी हैसियत नहीं कि राजाओं के राजा महाकाल के दरबार में इस तरह से बैठो फरेब से पाई उज्जैन महापौर की कुर्सी का इतना अभिमान बाबा का रौद्र रूप तुम्हारे इस अहंकार को मिट्टी में मिला देगा महापौर जी कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा की फर्जी तरीके से चुनाव जीते, अब आस्था के प्रति भी फर्जीवाड़ा और अशोभनीय व्यवहार उजागर यह एक धर्म के ठेकेदारों का वास्तविक चरित्र है बाबा महाकालेश्वर के समक्ष आदर की बजाय आराम की मुद्रा में उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |