मिड डे मील में आया भ्रष्टाचार का मामला

बच्चों को परोसा गया इल्लियां वाला भोजन,मिलीभगत के चलते जीवन से हो रहा खिलवाड़

मध्य प्रदेश में हुए पोषण आहार घोटाले की जांच अभी शुरू भी नही हुई है कि अब मिड डे मील में  भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है  जहां एक सरकारी स्कूल में मिलने वाले मध्यान भोजन में गड़बड़ी की शिकायत आई है जिसमें उचित मूल्य की दुकान से भेजे गये चावल को बेचकर खराब चावल बच्चों की थाली में परोसने के आरोप लगे  हैं खाने  में इल्लियां मिल रही हैं यही नहीं शिकायत करने पर बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है अब सवाल ये भी उठता है कि क्या मध्यान भोजन में कमीशनखोरी हो रही है या मिलीभगत के चलते बच्चों का जीवन दांव पर लगा दिया गया है। 

उमरिया से मिड डे मील में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है बच्चों के मध्यान भोजन के साथ खिलवाड़ किया गया है बताया जा रहा है कि मध्यान्ह भोजन में इल्लियां मिली है  मामला मानपुर ब्लॉक के चितरांव माध्यमिक शाला का है जहां तीन दिनों तक चावल में इल्लियाँ पाई गई जिसकी शिकायत भी बच्चों ने स्कूल प्रबंधन से की है लेकिन मिलीभगत के कारण कुछ नही हो सका जिसके बाद बच्चों ने वीडियो जारी कर पूरी कहानी बयां की है बच्चों ने वीडियो में बताया की जानवरों की तरह स्कूल में  भोजन परोसा जाता है  शिकायत करने पर स्कूल से निकाल देने की धमकी दी जाती है। 

वीडियो के जारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और अब सर्व शिक्षा अभियान विभाग के जिम्मेदार जांच कराने की बात कह रहे है  स्व सहायता समूह के परोसे जाने वाले भोजन का स्तर इस कदर खराब है की मध्यान भोजन के बाद बच्चों का स्वास्थ्य बनने के बजाय बिगड़ने के ज्यादा आसार हैं हालांकि स्कूल प्रबंधन भी इसके लिए  जिम्मेदार है लेकिंन मिलीभगत के कारण घटिया स्तर का चावल लाकर छोटे बच्चों को खिलाया जा रहा है। 

Dakhal News 9 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.