
Dakhal News

ट्रक ने 14 गोवंशों को रौंदा
छतरपुर में रौशनी वेयर हाउस के सामने एक ट्रक ने 14 गोवंशों को रौंद दिया जिनमे से 8 गोवंश मरे और 6 गंभीर घायल हो गए गोसेवकों को जैसे ही इसकी सूचना लगी उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर गोवंशों का इलाज किया
सागर छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोशनी वेयरहाउस के सामने देर रात किसी अज्ञात ट्रक ने सड़क पर बैठे 14 गोवंशों को जोरदार टक्कर मारते हुए उन्हें रौंद डाला जिससे 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी गंभीर रूप से घायल 6 गायों में से भी दो ने तड़फ तड़फ कर दम तोड़ दिया इसकी सूचना गोसेवकों को लगने के बाद वे तुरंत मोके पर पहुंचे और घायल गायों को सड़क किनारे कर उन्हें दवाई और इंजेक्शन दिए मृत गायों को ग्रामीणों ने तुरंत ट्रेक्टर की मदद से एक खेत में इखट्टा कर दिया और सड़क को आने जाने के लिए सुगम बनाया घायल गायों के प्रारंभिक इलाज के कुछ समय
बाद गोसेवक इन्हें हरिओम गौशाला के वाहन से गोशाला ले आए जहां उनका उपचार किया जा है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |