
Dakhal News

पैसे के लिए महिला ने साथियों के साथ रची थी साजिश
सिंगरौली में बलात्कार और महिला को बेचने की झूठी रिपोर्ट कर उगाही करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है महिला ने पैसे के लिए अपने ही गांव के एक युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया और युवक से पैसे ऐंठ लिए वहीं पुलिस की जांच में मामला झूठा पाया गया जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
मोरवा के बरवानी में रहने वाली महिला संतुला देवी ने पुलिस में अपने गाँव के ही संतोष वैश्य के खिलाफ बलात्कार और उसे बेचने की शिकायत दर्ज कराई ... लेकिन जब पुलिस ने मामले की जाँच की तो महिला की कहानी झूठी निकली बताया जा रहा है कि महिला संतुला ने झूठी कहानी रचते हुए गांव के ही संतोष वैश्य के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई महिला ने कहा संतोष ने उसे जूस के साथ कुछ मिलाकर पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया बाद में उसे बेचने ले गया था यही नहीं संतुला ने संतोष से झूठी कहानी के दम पर 1 लाख रुपये वसूल लिए थे और 50 लाख की और मांग की थी पुलिस ने जांच के बाद महिला की शिकायत झूठी पाई पुलिस ने संतुला और उसके 2 सहयोगियों रामजी वैश्य, हाकिम वैश्य के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही अन्य की तलाश जारी है वहीं गिरफ्तार आरोपियों से 98 हजार रुपये नकद और 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |