Patrakar Vandana Singh
भारी बारिश से कई प्रदेशों में बुरा हाल
यूपी , एमपी , केरल और ओडिशा समेत कई प्रदेशों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दक्षिण भारत के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के अलर्ट में तमिलनाडु, केरलऔर कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया गया है.
IMD के पूर्वानुमान के तहत अगले 4 दिन तक पश्चिम बंगालके साथ पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बरसात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि सितंबर के इस महीने में भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और पूर्व व उत्तर पश्चिम भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार 2 सितंबर से सोमवार 5 सितंबर तक तटीय और उत्तरी कर्नाटक में गरज के साथ व्यापाक बारिश होने की संभावना है. अगले 4 दिन तक लक्षद्वीप, रायलसीमा, दक्षिणी कर्नाटक, केरल, और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. अगले 3 दिन तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद है. 2-3 सितंबर तक उत्तराखंड में सामान्य बारिश और 4 सितंबर को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 4-5 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में बारिश दर्ज हो सकती है. 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में भी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसी तरह अगले 48 से 72 घंटों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालल में भारी बारिश व आंधी की संभावना जताई गई है.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |