
Dakhal News

बच्चे क्लास में लगाते हैं झाड़ू , स्कूल प्रबंधन मौन, चपरासी खुद को बताता है अधिकारी का रिश्तेदार
आज हम आपको एक स्कूल के वीआईपी चपरासी से मिलाते है चपरासी ऐसा जो कार से आये और पूरे स्कूल पर हुक्म चलाए स्कूल में चपरासी की नौकरी करने वाले युवक ने स्कूल की सफाई के लिए दूसरे चपरासी को रख लिया और अब स्कूल के हालात ऐसे हैं कि बच्चों को खुद क्लास की सफाई करनी पड़ती है लेकिन कोई कुछ नहीं कहता क्यूंकि वीआईपी चपरासी खुद को अधिकारी का रिश्तेदार बता धौंस दिखाता है यह मामला मैहर का है ये तस्वीरें मैहर के पोड़ी ग्राम के हाई स्कूल की है स्कूल में सरकारी नौकरी पर वीआईपी चपरासी के पद पर पदस्थ मदन अग्रवाल का अलग ही स्कूल में रुतबा है मदन अग्रवाल ने साफ़ सफाई के लिए स्कूल में अलग से एक 70 वर्षीय वृद्ध अरुण श्रीवास्तव को रख लिया है बताया जा रहा है कि वीआईपी चपरासी कार से आता है अच्छी खासी सरकार से तनखा लेता है और ऑफिस में बैठकर हुक्म चलाता है मगर स्कूल की सफाई नही करता जिसके चलते स्कूल में चारो तरफ गंदगी फ़ैल चुकी है स्कूल के बच्चों ने बताया की उनकी क्लास में झाड़ू लगाने कोई नही आता उन्हे खुद ही झाड़ू लगाना पड़ता है स्कूल में टीचर बच्चों से झाड़ू लगवाते हैं अब ऐसा नहीं है की ये बात टीचर्स को नहीं पता है बस किसी की कुछ कहने की हिम्मत नहीं होती है वो इसलिए क्योंकि चपरासी खुद को अधिकारी का रिश्तेदार बताता है वो कहते हैं न सैयां भयो कोतवाल तो डर काहे का चपरासी मदन अग्रवाल को लेकर स्कूल प्रबंधन भी मौन है जिसके चलते पूरा स्कूल चपरासी के कहने पर चलता है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |