
Dakhal News

बिहार में झाम झम बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार में आने वाले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके बावजूद बिहार के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश नहीं रिकॉर्ड नहीं की गई. मौसम विभाग ने बुधवार यानी 31 अगस्त 2022 को भी सूबे में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. उमस के कारण लोग दिनभर पसीने से तरबतर रहे. दूसरी तरफ, गंगा समेत तमाम प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि से कई इलाके बाढ़ में डूब गए हैं. यदि नदियों के जलस्तर में इसी तरह से वृद्धि जारी रही तो आने वाले दिनों में बाकी बचे हुए इलाके भी जलमग्न हो सकते हैं. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण कई जिलों में बाढ़ का पानी घुस गया है. कहीं-कहीं तो रिहायशी इलाके भी बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करना पड़ रहा है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |