Patrakar Vandana Singh
भरी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (IMD) ने देश के एक काफी बड़े हिस्से में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. IMD के मुताबिक सोमवार को नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में जमकर बादल बरस सकते हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तो अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. इसी तरह उत्तर प्रदेश , बिहारऔर झारखंड में भी तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल , कर्नाटक और तेलंगाना में तो बिहार, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक पूर्वोत्तर के राज्यों समेत बिहार, यूपी और उत्तराखंड में भी जमकर बादल बरसेंगे. उत्तराखंड के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उत्तर प्रदेश के कई जिले पड़ोसी राज्यों से पानी छोड़े जाने की वजह से बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर में गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई हैं. बाढ़ का पानी रिहायाशी इलाकों में पहुंच गया है इसलिए लोग पलायन करने को मजबूर हैं. मिर्जापुर, चंदौली, बुंदेलखंड का बांदा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, इटावा में नदियों के बढ़ते जलस्तर से लोग दहशत में हैं. .
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |