
Dakhal News

अगले 24 घंटों में एक बार फिर बारिश की संभावना
मॉनसून के दूसरे चरण में आसमानी आफत का कहर जारी है. इस दौर में ओडिशा राजस्थान , उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में मौसम की मार से लोग पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. एमपी और ओडिशा में बाढ़ जैसे हालात हैं. यूपी की नदियां खतरे के निशान के ऊपर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है. मध्य प्रदेश में इस मौसम में अब तक सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है और अगले 24 से 48 घंटों में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. विदिशा, सागर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों के कुछ निचले हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई सर्वेक्षण किया और नावों से बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा किया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |