
Dakhal News

मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश के आसार हैं। ऐसे में लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। प्रदेश के बड़े हिस्से में रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है। IMD ने राज्य के नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों के लिए 115.6 मिमी या उससे अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, ग्वालियर, चंबल और जबलपुर संभाग के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। इस अलग-अलग स्थानों पर 64.4 मिमी और 204.4 मिमी के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसमें शहडोल, सागर संभाग के कुछ जिले शामिल हैं, जहां छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई है। ये अलर्ट रविवार दिन तक के लिए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |