
Dakhal News

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तंत्र के असर से एक बार फिर मानसून की मूसलाधार बारिश का दौर हाड़ौती अंचल समेत अन्य जगहों पर हावी है। कोटा, झालावाड, टोंक सहित आसपास की जगहों पर बाढ़ के हालात होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से मौसम में ठंडक हो गई है। इसके साथ ही जलभराव से आमजन के लिए राहत कार्य जारी है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को हल्की बूंदाबादी होने के साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में कोटा संभाग में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। कोटा बैराज बांध से चंबल में हो रही पानी की आवक से चंबल नदी का जलस्तर 165.2 मीटर पर पहुंच गया है। चंबल नदी में खतरे का स्तर 165 मीटर है। आसपास की जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ज का जलस्तर बढक़र 313.65 आरएल मीटर दर्ज किया गया। ढाई नदी 3.30 मीटर, खारी नदी का गेज 1.05 मीटर तक दर्ज किया गया। कल शाम से लेकर आज सुबह तक बांध में 43 सेंटीमीटर पानी दर्ज किया गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |