
Dakhal News

शिष्या को सुना रहा था अश्लील कथा
मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक महिला ने अपने कथावाचक पति को रंगे हाथों किसी अन्य महिला के साथ पकड़ा कथावाचक महाराज की पत्नी रक्षाबंधन के लिए गांव गयी हुई थी उन्होंने अचानक आकर अपने पति की काली करतूतों को पकड़ा है मोहन बड़ोदिया निवासी जितेंद्र महाराज कथावाचन है उनके काले कारनामों का खुलासा उस वक्त हो गया जब उनकी पति अचानक मायके से वापस आ गयी और उन्हें रंगे हाथों किसी दूसरी माहिला के साथ पकड़ लिया महाराज की पत्नी को उनपर पहले से ही शक था इसलिए उन्होंने अचानक बिना बताये धाबा बोल दिया और जब वे अचानक घर पर आयी तो उन्होंने पाया की कथावाचक पति ने शिष्या को घर बुला लिया और कमरे में उसे अश्लील कथा सुना रहा था जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |