Patrakar Vandana Singh
आज इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
देश के कई राज्यों में भरी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज ओडिशा गुजरात ,झारखंड,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश अनुमान जताया है ,साथ ही मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. उत्तर से दक्षिण तक के राज्यों में मॉनसून सीजन के दूसरे फेज में जमकर बारिश हो रही है। झारखंड के सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों में लगा तर 48 घंटों भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है ओडिशा ,गुजरात ,झारखंड,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रशासन अलर्ट पर रहे। उम्मीद लगयी जा रही है 70 से 200 मिमी तक वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के चतरा, पूर्वी सिंहभूम और कोडरमा जिलों में अगले कुछ घंटे में जोरदार बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी और हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड के देहरादून में आज मध्यम बारिश होगी. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है. आज अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रविवार तक लगभग यही स्थिति रहेगी.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |