
Dakhal News

मध्यप्रदेश में फिर लौट रही है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
कुछ दिनों की राहत के बाद एमपी में भारी बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है. बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बनने से बारिश होगी. जबलपुर-शहडोल संभाग में बारिश की संभावना बन रही है. अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं. 19 से 23 अगस्त तक सरकार ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. आज शुक्रवार रात से मौसम बदलने की संभावना है. मौसम बदलने के साथ ही मध्य प्रदेश में फिर से बारिश की झड़ी लग सकती है. अभी कुछ दिनों पहले ही भारी बारिश की वजह से एमपी के कुछ शहरों में हालात बदहाल हो गए थे. भारी बारिश की वजह से कई पुलों के ऊपर पानी आ गया था जिससे रास्तों को भी बंद करना पड़ा था. भारी बारिश के संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि जिन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की तिथि आगामी दो या तीन दिन में है, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर अस्पतालों और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. बांधों में 80 प्रतिशत जल भंडारण का निर्णय लिया गया है, 20 प्रतिशत की गुंजाइश छोड़ी गई है. सरकार भारी बारिश में आपदा प्रबंधन को गंभीरता से ले रही है. साथ ही भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |