Patrakar Vandana Singh
रायसेन के जिला अस्पताल में घुसा पानी
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम का विधानसभा क्षेत्र अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने। प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है इस बीच प्रबंधन की लापरवाही के चलते रायसेन के जिला अस्पताल के SNCU इकाई और प्रसव वार्ड में पानी घुस गया यह क्षेत्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का है रायसेन जिला अस्पताल में बारिश का पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है यह अस्पताल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का विधानसभा क्षेत्र है अस्पताल में पानी भरने से अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही सामने आई है बताया जा रहा है कि लापरवाही के चलते अस्पताल के SNCU इकाई और प्रसव वार्ड में घुस गया है जिससे मरीजों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पानी भरने से अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है अब जब ये हालात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र का है तो अन्य अस्पतालों के हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |