Patrakar Vandana Singh
बांध के पास मछली पकड़ने गए थे दोनों युवक,नगर निगम के अमले ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
बाघ भ्रमण क्षेत्र में मछली पकड़ने पहुंचे दो युवक पानी के बहाव में फंस गए जब ये युवक कलियासोत नदी पर पहुंचे तो पानी न के बराबर था लेकिन इनके नदी की चट्टान पर पहुँचने के बाद कलियासोत डैम के गेट खुलने से ये पानी के तेज बहाव में फंस गए जिन्हें बाद में रेस्क्यू करके बचाया गया भोपाल में हो रही बारिश की वजह से जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में भी मछली पकड़ने वाले अपनी से बाज नहीं आ रहे हैं कलियासोत डैम के पास बाघ भ्रमण क्षेत्र में कलियासोत नदी में मछली पकड़ने पहुंचे दो युवक नदी के बीच एक चट्टान पर बैठकर मछली पकड़ रहे थे तभी कलियासोत डेम का जलस्तर बढ़ने से उसके गेट खोले गए और अचानक नदी में पानी बढ़ने लगा और ये दोनों युवक पानी के बहाव में चट्टान पर फंसे रहगये वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया घटना की भनक लगने पर कोलार फायर स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद गोताखारों ने इन युवकों को बचा लिया इस दौरान डैम के आसपास मछली पकड़ रहे लोग टीम को देखकर अपने जाल छोड़कर फरार हो गए फायरब्रिगेड की टीम ने जाल भी जब्त किए और पकड़ी गई मछलियों को वापिस डैम में छोड़ दिया फायरब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि भदभदा, कलियासोत, केरवा डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है इसके बाद भी यहां पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं इसी वजह से लोग बेखौफ होकर मछली पकड़ रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |