भारी बारिश से सड़कें बनी नदी,सड़कों पर कारें बहीं

कलेक्टर ने पहली से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी ,रातभर में हो गई 4 इंच वर्षा, सुबह भी जारी है बारिश  

इंदौर में मंगलवार शाम से देर रात तक भारी बारिश हुई   इससे शहर की सड़कें  बडियों में तब्दील हो गईं सड़कों  पर इतना पानी भरा था कि कई कारें बह गईं    सड़कों पर पानी होने के कारण वाहनों के पहिए थम गए और लोग घंटों तक वाहनों में ही फंसे रहे कई इलाकों में बिजली गुल रही इंदौर में  बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी रहा रातभर में चार इंच पानी बरस गया मंगलवार रात 12 बजे यशवंत सागर के तीन गेट खोले गए इंदौर में अति वर्षा को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर मंगलवार रात से बुधवार सुबह  तक 1  4.2 इंच वर्षा दर्ज की गई इंदौर में पिछले 24 घंटे में इस सीजन में सबसे अधिक वर्षा दर्ज हुई है सबसे बुरे हाल पश्चिम क्षेत्र में देखने को मिले फूटी कोठी, हवा बंगला, सुदामा नगर, द्वारकापुरी, शांतिनाथपुरी, साईं बाबा नगर, वैशाली नगर, राजेंद्र नगर, सिलिकॉन सिटी, नालंदा परिसर में चारों तरफ पानी ही पानी था शांतिनाथपुरी में सड़कों पर इतना तेज पानी था कि कार बह गई फूटी कोठी के सामने भी एक कार बही और आगे जाकर पलट गई राजेंद्र नगर में 3 से 4 फीट ऊंचे ओटलों तक पानी था हवा बंगला क्षेत्र के भी यही हाल थे बाकी हिस्सों में- निहालपुर में तालाब का पानी ओवरफ्लो होकत  गांव में घुसा  गया नालंदा परिसर के रवि चावला ने बताया कि सड़क पर इतना पानी था कि उनकी कार में स्टेयरिंग तक पानी भर गया वैशाली नगर मेनरोड और आसपास के इलाकों में सड़कें डूबी हुई थीं  रात तक 3 कारें और दर्जनभर बाइक बहने की सूचना थी चाणक्यपुरी, बिजलपुर, केसरबाग रोड, गायत्री नगर में भी पानी जमा हो गया। 

Dakhal News 10 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.