
Dakhal News

कलेक्टर खुद उतरे सड़क पर
छतरपुर में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है जिसे ख़त्म करने के लिए खुद कलेक्टर संदीप जीआर सड़क पर उतर आये और खुद चलकर जाम वाली जगहों को देखा। आये दिन ट्रैफिक की समस्या को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर ने खुद जगहों का मुआयना किया और नगरपालिका को साफ निर्देश दिये कि जो जाम के लिये अड़ंगा बने है सड़क पर लगे ऐसे बोर्ड और गुमटियां तत्काल हटाई जाये कलेक्टर खुद जेसीवी मशीन के साथ आये और खुद खडे होकर यातायात मे बाधित चीज़ो को जेसीबी से तोडकर उसे उठवाकर नगरपालिका मे रखवा दिया कलेक्टर का नगरपालिका को साफ निर्देश है सड़क जाम होने पर जाम वाले अतिक्रमण तोड़ दिए जाये।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |