एमपी में बंद होंगे मदरसे मंत्री उषा ठाकुर के ऐलान के बाद कांग्रेस भड़की
एमपी में बंद होंगे मदरसे, मंत्री उषा ठाकुर के ऐलान के बाद कांग्रेस भड़की

मध्यप्रदेश में चल रहे मदरसों पर अब सियासत गरमा गई है। इस मामले में राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्य में फर्जी मदरसे चलने का आरोप लगाते हुए इन्हें बंद करने की बात कही है. मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है। राज्य सरकार का कहना है कि अधिकांश मदरसों ने जरूरी मान्यता नहीं ली है. हजारों मदरसे से केवल कागजों पर चल रहे हैं. ऐसे सभी फर्जी मदरसों को बंद कराया जाएगा. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि फर्जी मदरसा चलाने के मामले में जांच के बाद दोषी लोगों पर कठोरतम कार्रवाई भी की जाएगी. अब सरकार इन्हें बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि राज्य में चल रहे मदरसों के बारे में प्रदेश सरकार को विभिन्न सूत्रों और माध्यमों से ऐसी जानकारी मिली है। राज्य में मदरसे कागजों पर चल रहे हैं. ऐसे अनेक मदरसे हैं जो केवल एक कमरे में चल रहे हैं. कमरे में एक टेबल रखकर और बाहर साइन बोर्ड लगाकर मदरसों को संचालित किया जा रहा है। गौरतलब है कि बाल आयोग ने भी इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें सार्वजनिक रूप से बताया गया है कि किस तरह से फर्जी मदरसे चल रहे हैं. कागजों में चलने वाले ऐसे मदरसों पर कठोर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के इस बयान के बाद ऐसे हजारों मदरसों पर तलवार लटक गई है। उन्होंने साफ कहा कि जो धरातल में नहीं है, वे मदरसे बंद किए जाएंगे. इधर उनके बयान के बाद कांग्रेस नेता और भोपाल से विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया जारी की. उन्होंने कहा कि मदरसों को जानबूझकर निशाना बनाकर अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है. मसूद ने राज्य की बीजेपी सरकार पर मदरसों की ग्रांट रोकने का भी आरोप लगाया. उन्होंने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रिपोर्ट को गलत बताया है।

Dakhal News 3 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.