 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									16 साल के नाबालिग ने की बुज़ुर्ग की हत्या
छतरपुर से एक बुज़ुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है हत्या के मामले में एक 16 साल के नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूछताछ करने पर नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है बुजुर्ग शनिवार शाम से लापता था जिसके बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक बुजुर्ग परम लाल साहू घुवारा मे नाश्ते की दुकान चलाता था जब परम लाल शनिवार की रात घर नहीं पंहुचा तब घर वालों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद बुजुर्ग का शव बछेडी नदी के स्टापडेम मे हाथ पैर बंधा हुआऔर सिर पत्थर से कुचला हुआ मिला शव मिलने के बाद जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पुलिस को जानकारी मिली की परम लाल को आखरी बार एक 16 साल के नाबालिग के साथ देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की पूछत्ताछ करने पर किशोर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसका कहना है की मृतक बुजुर्ग उससे अनैतिक सबंध बनाता था घटना की रात दोनो ने शराब पी और शराब के नशे मे दोनो का विवाद हुआ विवाद इतना बढा, कि किशोर ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
 
							
							
							
							Dakhal News
 2 August 2022
								2 August 2022
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |