
Dakhal News

दक्षिण-पश्चिमी मानसून इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय है. मानसून के मूवमेंट में आ रहे परिवर्तन की वजह से बारिश हो रही है। कई जगह मानसूनी बादल खूब बरस रहे हैं, जिस कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियां उफान पर हैं. दियारा क्षेत्र में कटाव जारी है, जिससे लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी बादल फिलहाल बरसते रहेंगे। IMD के ताजा बुलेटिन के अनुसार एक और दो अगस्त को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश और एक अगस्त को जम्मू-कश्मीर में गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, अगले 48 घंटे में बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 01, 04 और 05 अगस्त को ओडिशा; 01-03 के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश; 01-05 अगस्त, 2022 के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभवना जताई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |