
Dakhal News

बड़े अंतर के साथ भाजपा ने दर्ज की जीत
रीवा जिला पंचायत में भाजपा ने अपनी धमाके दार जीत दर्ज करा दी है...जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल और उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह ने 2323 मत पाकर विजयी प्राप्त की है पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला की उपस्थिति में दोनों को प्रमाण पत्र मिला और शहर में विजय जुलूस निकाला गया भाजपा की तरफ़ से जिला पंचायत रीवा के वार्ड क्रमांक 1 से सदस्य नीता कोल को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया था जिसमें उनको 23 वोट मिले वही विपक्षी दल को 9 वोट से ही संतोष करना पड़ा जबकि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के प्रणव प्रताप सिंह को बड़ी जीत मिली है जिनमें उनको भी 23 वोट मिले हैं और विपक्षी को 9 मत प्राप्त हुए यह जीत कांग्रेस पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं है वही जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल और उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह को जीत का प्रमाण पत्र वितरित किए इस दौरान पूर्व मंत्री विधायक राजेंद्र शुक्ला,अध्यक्ष डाक्टर अजय सिंह के साथ जिला पंचायत के सदस्यगण मौजूद रहे कलेक्टर कार्यालय परिसर के समाने भाजपा समर्थको जमवाड़ा लग गया और समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |